जेरार्ड बटलर, अली फजल स्टारर ‘कंधार’ 16 जून को प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज

एक्टर जेरार्ड बटलर और अली फजल स्टारर अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘कंधार’ की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। जिन लोगों ने इसे थिएटर में मिस कर दिया था वो अब आसानी से घर बैठकर इसे एन्जॉय कर सकते हैं। मालूम हो, ये फिल्म थिएटर में 26 मई 2023 को ही रिलीज हुई थी जो कि एक सीआईए अंडरकवर मिशन पर आधारित है। इस फिल्म में अली फजल ने खूब लोगों का दिल जीता था।

फिल्म की कहानी एक अंडरकवर सीआईए ऑपरेटिव टॉम हैरिस (जेरार्ड बटलर) के ईद-गिर्द घूमती है, जो दर्शकों को अफगानिस्तान में एक दुश्मन वाली जगह में ले जाती है। फिल्म में अली फजल काहिल की भूमिका में हैं। फिल्म एक पूर्व सैन्य खुफिया अधिकारी के जीवन की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।

अली फजल ने साझा किया, भारत में प्राइम वीडियो पर Kandahar की रिलीज मेरे लिए एक तरह की घर वापसी है। जेरार्ड बटलर और पूरी टीम के साथ एक अलग लैंडस्केप में कंधार की शूटिंग करना मेरे लिए एक एक्टर के रूप में वास्तव में बेहतरीन अनुभव था। पावर-पैक एक्शन के साथ, मैं इस फिल्म के लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार नहीं कर सकता।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *