इस साल 7 सितंबर को जब शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई तो उसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े. इसने दुनिया भर में दुनियाभर में 1148.35 करोड़ की कमाई करके हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ा ओपनिंग डे भी देखा. आज ‘जवान’ एक्टर यानी शाहरुख खान 58 साल के हो चुके हैं. दुनिया भर से उनके फैंस उन्हें अपने अपने अंदाज में बधाईयां दे रहे हैं. लेकिन इस खास मौके पर अपने फैंस के खातिर शाहरुख खान ने नेटफ्लिक्स को धमकी दे डाली है. वो कैसे चलिए आपको बताते हैं.
शाहरुख खान का 58वां बर्थडे फैंस के लिए काफी खास हो गया है. बीती रात किंग खान ने नेटफ्लिक्स को फैंस के लिए धमकी दे डाली और फिर वो हुआ, जो किसी ने इतनी जल्दी नहीं सोचा था. फिल्म ‘जवान’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. शॉक्ड हो गए न… कैसे शाहरुख की धमकी ने काम किया चलिए बताते हैं आपको…
बीती रात शाहरुख ने अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर खास ऐलान किया. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख ने अपनी गर्ल्स गैंग के साथ नेटफ्लिक्स के सर्वर रूम में ही धावा बोलते दिख रहे हैं. नेटफ्लिक्स के इस वीडियो में शाहरुख कहते नजर आ रहे हैं- ‘हेलो नेटफ्लिक्सवा, गेस करो हम कहां है? दूसरी तरफ से आवाज आती है- शाहरुख, आप! फिर शाहरुख कहते हैं- अगले 2 मिनट में ‘जवान’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दो. वर्ना मैं तुम्हारे टुडुम का बना दूंगा बुडूम.’