जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 501 नए मामले, कुल संख्या 1,12,757 हुई

जम्मू एवं कश्मीर में शनिवार को कोरोना के 501 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 1,12,757 हो गई। बीते 24 घंटों में और 12 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को हुई कोरोना जांच में 501 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें से 267 लोग जम्मू संभाग से और 234 कश्मीर संभाग से हैं। विभिन्न अस्पतालों से और 469 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

शनिवार को वायरस से संक्रमित और 12 लोगों की मौत होने के साथ इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,742 हो गई।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना से अब तक 1,12,757 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 1,06,006 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में इस समय 5,009 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से 2,383 जम्मू संभाग से और 2,626 कश्मीर संभाग से हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *