चीन की मदद से 2022 में अंतरिक्ष में पहुंचेगा पाकिस्तान


पाकिस्तान चीन की मदद से 2022 में मानव को अंतरिक्ष में भेजेगा। सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। प्रधानमंत्री इमरान खान की बीजिंग यात्रा से पहले यह अहम बयान जारी किया गया है। चौधरी ने कहा, पाकिस्तान के पहले अंतरिक्ष मिशन की योजना 2022 के लिए बनाई गई है और प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में संघीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दे दी गई।

पाकिस्तान स्पेस एजेंसी, अपर एटमोस्फेयर रिसर्च कमीशन (एसयूपीएआरसीओ) और एक चीनी कंपनी के बीच इसको लेकर करार हो चुका है। बता दें कि इमरान 3 नवंबर को चीन पहुंचेंगे। यह उनकी पहली चीन यात्रा है।.

अंतरिक्ष की ओर पाकिस्तान के बढ़ते कदमों का ही परिणाम है कि इसी साल उसने अपने दो स्वदेशी उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़े हैं। उसने यह कार्य चीन में उसके लांचिंग वेहिकिल के जरिये किया। इनमें एक रिमोट सेंसिंग सेटेलाइट है और दूसरा जमीनी गतिविधियों पर नजर रखने वाला है। इससे भारतीय सीमा की गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकती है।

चीन ने 2003 में पहली बार अपने किसी अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में भेजा था. इसी के साथ रूस एवं अमेरिका के बाद वह स्वतंत्र रूप से मानवयुक्त अंतरिक्ष उड़ान पूरा करने वाला दुनिया का तीसरा देश बन गया था. खबर में विदेश कार्यालय के हवाले से बताया गया कि प्रधानमंत्री खान तीन नवंबर को चीन की अपनी पहली यात्रा पर रवाना होंगे और राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अपने समकक्ष ली क्विंग के साथ बैठक करेंगे.

गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने एक बार बड़ी उपलब्धि हासिल करने की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है. अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो इसरो पहली बार 2022 तक इंसान को अंतरिक्ष में भेज सकेगा. इस बड़े प्रोजेक्ट को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. इसरो के प्रमुख कैलाशवादिवू सीवन ने गुरुवार को यह जानकारी सार्वजनिक की.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *