
चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता काओ फंग ने कहा कि चीन और अमेरिका के आर्थिक संबंधों को आसानी से तोड़ा नहीं जा सकता है।
काओ फंग ने कहा कि अगर कोई जानबूझकर दोनों की अर्थव्यवस्था को तोड़ना चाहता है, तो अमेरिकी उद्यमों और अमेरिकी जनता के हितों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ वैश्विक उद्योग की सप्लाई चेन के लिए धमकी भी है, जो अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और विश्व अर्थतंत्र को भी क्षति पहुंचाएगी। चीन अमेरिका समेत विश्व के विभिन्न देशों के कारोबारों के चीन में निवेश व व्यापार करने का स्वागत करता है। चीन उनके लिए अच्छा व्यापारी वातावरण की रचना करेगा।
गौरतलब है कि इस साल के पहले सात महीनों में चीन में 24 हजार से अधिक नये विदेशी उद्यमों ने प्रवेश किया। चीन में विदेशी पूंजी का वास्तविक इस्तेमाल 5.3 खरब चीनी युआन से अधिक रहा, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।