गहलोत सरकार को घेरने वाले मंत्रियों और पार्टी विधायकों को पवन खेड़ा ने दी क्लिन चिट, पढ़ें क्या कहा?

एआईसीसी मीडिया पब्लिसिटी विभाग के चेयरमैन एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने राजस्थान में अपनी ही गहलोत सरकार को घेर रहे पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को क्लीन चिट दी है. गहलोत सरकार के खिलाफ उनके ही कई मंत्री और विधायक लगातार न केवल मुखर बने हुए हैं बल्कि धरने प्रदर्शन तक कर रहे हैं. वे आए दिन सरकार को कोसने से भी नहीं चूक रहे हैं. तीन दिन पहले ही मंत्री अशोक चांदना बूंदी में किसानों के साथ धरने पर बैठ गये थे.

इस पर आज जब कांग्रेस के मीडिया एवं पब्लसिटी विभाग के चैयरपर्सन पवन खेड़ा से पूछा गया तो उन्होंने इसे पार्टी हित में सही ठहराया. पवन खेड़ा ने कहा कि जब विपक्ष कमजोर हो और वो जनता के मुद्दों पर सरकार के खिलाफ कहीं भी अपनी भूमिका निभा पाने में कामयाब नहीं हो तो फिर ब्यूरोक्रेसी पर अंकुश रखने के लिए मंत्रियों और विधायकों का आगे आना और अपनी बात कहना बुरा नहीं है. इससे प्रदेश की जनता का ही भला हो रहा है.

अफसरशाही पर लगेगा अंकुश
पवन खेड़ा ने कहा कि अफसरशाही पर अंकुश रखने के लिए ये बहुत जरूरी है. खेड़ा ने कहा कि जब विपक्ष अपनी भूमिका निभाने में विफल हो गया है तो ये काम हम लोग आपस में ही कर रहे हैं तो इसमें कुछ भी बुरा मानने वाली बात नहीं है. इससे ब्यूरोक्रेसी पर अंकुश रहता है. अफसरशाही पर दबाव और नकेल जरूरी है. उन्होंने तर्क दिया कि ऐसे मामले में भाजपा जब कमजोर हो जाये तो फिर क्या हम ब्यूरोक्रेसी को ऐसे ही छोड़ दें. अफसरशाही सरकार की कमजोरी टेस्ट करती है. ऐसी नौकरशाही को तब माकूल जवाब मिलता है जब सरकार के ही विधायक और मंत्री इस तरह से खुलकर अपनी बात कहते हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *