‘गदर 2’ के बाद, खुली सनी देओल की किस्मत, अब हाथ लगी 6 बड़ी फिल्में, शामिल हैं 2 सीक्वल

सनी देओल के चाहने वालों की कमी नहीं है. देशभर में उनकी गजब की फैन फॉलोइंग है. अब सनी के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. खबर है कि ‘गदर 2’ की सफलता के बाद सुपरस्टार के हाथ 6 और बड़ी फिल्म लगी है. तो चलिए, आपको बताते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं जिसमें सनी देओल नजर आएंगे.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ की सफलता का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं. 22 साल पहले जब ‘गदर’ आई थी, तो उनसे बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया था और अब इसके दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ का भी जलवा देखने को मिल रहा है. ‘गदर’ की तरह लोगों ने ‘गदर 2’ पर भी अपना जमकर प्यार लुटाया.

11 अगस्त 2023 को रिलीज हुई यह फिल्म अभी भी कई थिएटरों में लगी हुई है. 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने सनी देओल की भी किस्मत चमका डाली. अब खबर आ रही है कि सनी देओल के हाथ 6 और नई फिल्में हाथ लगी हैं, जिनमें से 2 सीक्वल बताई जा रही है. तो चलिए आपको बताते हैं सनी के हाथ कौन-कौन सी फिल्में लगी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘गदर 2’ की सफलता के बाद, सनी देओल के हाथ अभी 6 और फिल्में लग चुकी हैं. सनी जल्द ही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगे. वहीं, फिल्म ‘बाप’ में भी सनी का दमखम दिखेगा, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. इसके अलावा वह अयोध्या राम जन्मभूमि पर बनने वाली फिल्म में भी नजर आएंगे.

इसके साथ ही सनी देओल बॉलीवुड की 2 सफल फिल्मों के सीक्वल में भी दिखेंगे, जिसमें फिल्म ‘बॉर्डर 2’ और ‘मां तुझे सलाम 2’ के नाम शामिल हैं. साथ ही वह फिल्म ‘जोसफ’ के हिंदी रिमेक में भी नजर आने वाले हैं. खबर तो ये भी है कि इन 6 फिल्मों के अलावा सनी देओल मराठी फिल्मों में भी काम करने वाले हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *