क्रिकेट के ‘बैडबॉय’; कोई अंपायर से उलझा, कोई पुलिस से तो किसी का साथी से पंगा…

क्रिकेट जगत में इन खिलाड़‍ियों को बेहद प्रतिभावान माना जाता है लेकिन विवादों से भी इनका गहरा नाता है. विवादों ने शाकिब अल हसन,  उमर अकमल और श्रीसंथ जैसे प्‍लेयर्स की छवि को खराब तो किया ही है, कई बार इन्‍हें अपने देश के क्रिकेट बोर्ड या ICC की कार्रवाई का सामना भी करना पड़ा है. कई बार टीम में इनका स्‍थान भी खतरे में पड़ा है.

विवादों में रहे इन खिलाड़‍ियों में से कोई मैदान पर अंपायरों से तूतू-मैंमैं कर चुका हैं तो कोई मैदान के बाहर रैश ड्राइविंग के साथ ही पुलिसकर्मी से उलझ चुका है. कुछ प्‍लेयर्स ने गंभीर अनुशासनहीनता की है. नजर डालते हैं इन क्रिकेटरों और इनसे जुड़े प्रमुख विवादों पर..

शाकिब अल हसन : विवादों में रहना है पसंद

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्‍ठ ऑलराउंडर हैं. टेस्‍ट क्रिकेट में 4454 रन व 233 विकेट, वनडे में 7570 रन व 317 विकेट और टी20I में 2382 रन व 140 विकेट उनके बड़े खिलाड़ी होने का प्रमाण है. इसके बावजूद शाकिब को फैंस के बीच वह सम्‍मान हासिल नहीं है जिसके वे हकदार हैं. ‘शार्ट टेम्‍पर्ड’ शाकिब जल्‍दी गुस्‍से में आ जाते हैं और कभी साथी प्‍लेयर तो कभी अंपायर या फैन से झगड़ा कर लेते हैं.

इसी वर्ष बांग्‍लादेश के चुनावों में अवामी लीग के टिकट पर जीत हासिल करने के बाद एक फैंस को थप्‍पड़ मारने का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वर्ल्‍डकप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में एंजेलो मैथ्‍यूज के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की उनकी अपील को खेलभावना के खिलाफ माना गया था. वर्ल्‍डकप से पहले साथी क्रिकेटर तमीम इकबाल के साथ शाकिब का विवाद भी चर्चा में रहा. वर्ष 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में सस्‍ते में आउट होने पर जब कमेंटेटर शाकिब की आलोचना कर रहे थे तो कैमरे का फोकस पवेलियन पर होने के दौरान अश्‍लील इशारा करके भी वे विवादों में फंसे थे. इस अभद्र इशारे के लिए शाकिब पर तीन मैचों का बैन और जुर्माना लगा था.

शाकिब से जुड़े अन्‍य विवाद..
– 2021 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मैच में अंपायर द्वारा LBW की अपील खारिज किए जाने के बाद शाकिब ने पैर मारकर स्‍टंप उखाड़ दिए थे और अंपायर से दुर्व्‍यवहार किया था. इसका वीडियो वायरल हुआ था. उन्‍हें निलंबन और जुर्माना झेलना पड़ा था.

– वर्ष 2010 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शाकिब की बैटिंग के दौरान साइड स्‍क्रीन के आसपास कुछ ‘हलचल’ हो रही थी. जब ऐसा बार-बार हुआ तो शाकिब खुद दौड़कर साइटस्‍क्रीन के पास पहुंच गए थे और वहां खड़े शख्‍स के साथ कथित तौर पर गालीगलौज की थी.

-शाकिब पर आरोप लगा था कि बुकीज ने स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क साधा, लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने क्रिकेट की शीर्ष संस्‍था ICC को नहीं दी थी. इस कारण उन पर दो साल का बैन लगा था. बाद में 2021 में इस बांग्‍लादेशी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.

-2014 में बिना जानकारी दिए प्रशिक्षण शिविर छोड़ने के मामले में भी बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब को सस्‍पेंड किया था. इसके अलावा भी जब-तब शाकिब का नाम विवादों में आता रहा है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *