पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर सचिन मीणा के पास ग्रेटर नोएडा पहुंची सीमा हैदर (Seema Haidar) को लेकर चर्चा का दौर जारी है. सीमा हैदर जिस तरह से नेपाल के रास्ते भारत में अवैध ढंग से दाखिल हुई उसे लेकर कई लोग शक जता रहे हैं कि कहीं वह पाकिस्तान की जासूस तो नहीं. ऐसे में अब पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों ने सरकार को भी इस बारे में सूचित किया है. सोमवार को पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट में बताया गया कि ‘प्यार ही वह ‘एकमात्र’ फैक्टर है जिसके कारण चार बच्चों की मां एक हिंदू व्यक्ति के साथ रहने के लिए भारत पहुंच गई.’
सिंध प्रांत के कराची की रहने वाली सीमा गुलाम हैदर और भारत में रहने वाले सचिन मीणा 2019 में पबजी खेलते समय संपर्क में आए थे. उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार, 30 वर्षीय सीमा और 22 वर्षीय सचिन दिल्ली के पास ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं, जहां सचिन किराने की दुकान चलाता है.
‘भारत भागने का कोई दूसरा कारण नहीं मिला’
स्थानीय उर्दू दैनिक ‘जंग’ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने केवल प्यार के कारण एक भारतीय व्यक्ति (सचिन मीणा) से शादी करने के लिए देश छोड़ा, क्योंकि अभी तक कोई अन्य कारण/मकसद सामने नहीं आया है.’
खबर में कहा गया, ‘पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, देश छोड़ने की वजह हिंदू भारतीय व्यक्ति से ‘प्यार’ के अलावा कोई और नजर नहीं आता. रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है.’