शहनाज गिल के फैंस तब बेहद घबरा गए, जब उन्हें पता चला की वह अस्पताल में एडमिट हैं. फैंस को परेशान देख एक्ट्रेस ने लाइव आकर हेल्थ अपडेट दिया. शहनाज के बाद टीवी की एक और हसीना अस्पताल में एडमिट हो गई हैं. एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या दोनों एक ही जगह पार्टी कर रही थीं.
शहनाज गिल के बाद बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई. शहनाज के बाद उन्होंने भी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए ये खबर दी. एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं.
जैस्मिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी लोग फॉलो भी करते हैं. एक्ट्रेस ने अस्पताल के बेड से एक तस्वीर शेयर की तो एक्ट्रेस ने बताया कि आखिर क्यों उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘पेट में इंफेक्शन.’
अब जैस्मिन भसीन के फैंस उनकी सेहत को लेकर टेंशन में हैं. वहीं, कुछ लोग इसको लेकर चुटकी भी ले रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि कहीं ये भी शहनाज के साथ पार्टी तो नहीं कर रही थीं. अभी एक्ट्रेस की तबीयत कैसी है? इसे लेकर उन्हें फिलहाल कोई अपडेट नहीं दिया है.