क्या चौथे टी20 में युजवेंद्र चहल रचेंगे इतिहास? भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले बॉलर बनेंगे

भारत और वेस्टइंडीज (India vs WestIndies) के बीच चौथा टी20 आज 12 अगस्त को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी कीमत पर इस मैच को हारना नहीं चाहेगी. क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम अगर इस मैच को जीत गई तो वह सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. मुकाबले में युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का शानदार मौका होगा.

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने अब तक अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में 95 विकेट लिए हैं. ऐसे में वह 100 विकेट पूरा करने से सिर्फ 5 विकेट दूर हैं. अगर चौथे टी20 में उन्हें मौका मिलता है तो उनके पास इतिहास रचने का मौका होगा. क्योंकि भारत का कोई भी गेंदबाज अब तक टी20 इंटरनेशनल ने 100 विकेट नहीं ले सका है. चहल से पहले 7 गेंदबाज ही ऐसा कर सके हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने किया है. शाकिब ने 117 मैचों में कुल 140 विकेट लिए हैं. शाकिब के अलावा टिम साउदी, राशिद खान, ईश सोढ़ी, लसिथ मलिंगा, शादाब खान, मुस्तफिजुर रहमान जैसे 7 गेंदबाज ही टी20 में सौ से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

बता दें के युजवेंद्र चहल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 2, दूसरे में भी 2 विकेट लिए. लेकिन तीसरा टी20 उनके लिए कुछ खास साबित नहीं हुआ. वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे. चहल अब तक सिर्फ 78 टी20I खेल चुके हैं जिसमें 5 विकेट लेने का कारनामा उन्होंने एक बार किया है. वनडे में 72 मैचों में युजवेंद्र चहल ने 121 विकेट अपने नाम किए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *