कोहली का अनुभव बहुमूल्य… वर्ल्ड कप में वह गोल्ड के समान.. अजीत अगरकर बोले- चिंता करने की कोई जरूरत नहीं

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल में जमकर रन उगल रहा है. वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 10 मैचों में 500 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट मौजूदा विदेशी बल्लेबाजों की तुलना में कम है. इसको लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है. भारतीय टीम को आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है. बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर का कहना है कि विराट एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वह टी20 विश्व कप में वह हमारे लिए सोन के समान हैं. इस आईपीएल में उनके स्ट्राइक रेट को लेकर हमने कभी चर्चा नहीं की. क्योंकि हम जानते हैं कि वह किस कद के खिलाड़ी हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अब तक 10 पारियों में एक शतक और चार अर्धशतकों के साथ 500 रन बनाए हैं लेकिन जिस बात पर सवाल उठाया गया है वह पारी की शुरुआत करते हुए 147 से कुछ अधिक का उनका स्ट्राइक रेट है जो ट्रेविस हेड (194 से अधिक), फिल सॉल्ट (180 से अधिक) और सुनील नारायण (182 से अधिक) जैसे कुछ विदेशी सलामी बल्लेबाजों की तुलना में कम है. अगरकर ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हम इस पर चर्चा कर रहे हैं. वह आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं इसलिए कोई चिंता की बात नहीं है.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *