नई दिल्ली, – कोविड से बड़ी संख्या में रिकवर हुए मरीजों को हृदय की समस्याओं का सामना करना पड़ा है और यहां तक कि मौजूदा हृदय समस्याओं वाले रोगियों ने भी इसके प्रभाव को महसूस किया है। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरस दिल की चोट, दिल की विफलता, स्ट्रोक और आपके दिल को नुकसान पहुंचा सकता है।