बेतिया- आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) के तरफ से नौतन प्रखण्ड के सनसरैया गांव एव पिऊनी बाग बसवरिया के गरीब असहाय लोगो के बीच रविवार को मास्क का वितरण किया गया।
इसके अलावा संस्था ने सैनीटाइजर एव साबुन का भी वितरण किया।
संस्था के सचिव एस एस खान उर्फ़ आफताब रौशन ने बताया कि क़रीब पांच सौ लोगो के लिये ये सभी समाग्री उपलब्ध कराया गया।
संस्था के उपाअध्यक्ष तनवीर आलम ने कहा कि अनाज एव फल की भी प्रबंध किया जारहा है और साथ ही गरीब असहायों को किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो हमारी संस्था आफताब रौशन सेवा केन्द्र(ट्रस्ट) हर सम्भव मद्द करने के लिये तैयार है ।