कर्नाटक में इस समय सियासी बवाल मचा हुआ है. दरअसल जनता दल (सेक्युलर) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर कई महिलाओं का यौन शोषण का आरोप लगा है. उनके कई वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले का खुलास हुआ है. वहीं कर्नाटक के एक मंत्री ने एच डी देवगौड़ा के पोते आरोपी प्रज्वल की तुलना भगवान कृष्ण से करके विवाद खड़ा कर दिया है.
एक वायरल वीडियो मं सिद्धारमैया सरकार में उत्पाद शुल्क मंत्री रामप्पा तिम्मापुर रेवन्ना के बारे में बोलते हुए और हिंदू देवता के साथ उनकी तुलना करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रामप्पा तिम्मापुर कहते हैं ‘जैसा कि एमबी पाटिल ने कहा, यह पेनड्राइव मुद्दा है. देश में इससे बुरा कुछ भी नहीं हुआ है. यह गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है. भगवान कृष्ण भक्ति के साथ कई महिलाओं के साथ रहते थे. मुझे लगता है कि वह उस रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं.’ यह टिप्पणी मंत्री रामप्पा में विजयपुरा में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में किया. उनका पूरा भाषण कन्नड़ में है.
BJP का कांग्रेस पर हमला
तिम्मापुर के बयान के बाद कर्नाटक में बवाल मच गया. बयान वायरल होने के बाद BJP ने तिम्मापुर के इस्तीफे की मांग की है. BJP के नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री सीटी रवि ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘कर्नाटक सरकार में कांग्रेस नेता ने भगवान कृष्ण का अपमान किया है. उन्हें तुरंत कैबिनेट और पार्टी से हटाया जाना चाहिए अन्यथा हम उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे.
कांग्रेस ने मंत्री के बयान से खुद को किया अलग
BJP के तीखे हमले को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने मंत्री रामप्पा तिम्मापुर के बयान से खुद को अलग कर लिया है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि ‘मैं इस बयान की निंदा करती हूं. मैं खुद को इस बयान से अलग करती हूं. यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. रेवन्ना एक राक्षस है. यह पार्टी का रुख नहीं है.’ गौरतलब है कि प्रज्वल से जुड़े कुछ अश्लील वीडियो क्लिप हाल के दिनों में वायरल हुए हैं. वह हसन लोकसभा क्षेत्र में एनडीए के उम्मीदवार थे, जहां 26 अप्रैल को मतदान हुआ था.