रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन 3 मार्च को गुजरात के जामनगर में संपन्न हुआ. सितारों से सजे इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे शामिल हुए. यह फंक्शन 1 मार्च से 3 मार्च तक चला. फंक्शन के आखिरी दिन अमिताभ बच्चन अपनी पूरी फैमिली के साथ शामिल हुए थे.
अब सोशल मीडिया पर अभिषेक-ऐश्वर्या और आराध्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आराध्या को अपने मॉम-डैड और दादा जी के सुपरहिट गाने ‘कजरा रे-कजरा रे’ गाने पर झूमते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में अभिषेक और ऐश्वर्या राय भी आराध्या का साथ दिखाई दे रहे हैं.