‘ओपेनहाइमर’ के नाम रहा Oscars 2024, किलियन मर्फी बने बेस्ट एक्टर, एम्मा स्टोन बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखें लिस्ट

Oscars 2024 Winners: तीन बार अकादमी अवॉर्ड्स के लिए 3 बार नॉमिनेट हो चुके रॉबर्ट डाउनी जूनियर ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है. उन्हें ये अवॉर्ड क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ में अमेरिकी ऑफिसर लुईस स्ट्रॉस की भूमिका निभाने के लिए मिला है. यह उनका पहला अवॉर्ड है. रॉबर्ट डाउनी जूनियर, दुनियाभर में ‘आयरन मैन’ के रूप में नाम भी जाना जाता है. बता दें, ओपेनहाइमर को 13 नॉमिनेशन मिले हैं. इस फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन में मिले हैं.

एम्मा स्टोन स्टारर ‘पुअर थिंग्स’ 11 कैटेगरी में जबकि डायरेक्टर मार्टिन स्कॉर्सेस की ‘किलर्स ऑफ द फ्लावर’ 10 नॉमिनेशन के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है. जबकि ‘ओपेनहाइमर’ के साथ रिलीज़ हुई, ‘बार्बी’ को 8 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. 96वें अकादमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है. यहां हम आपको ऑस्कर अवॉर्ड्स 2024 के बारे में बात रहे हैं.

यहा देखिए पूरी लिस्टः

बेस्ट डायरेक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए क्रिस्टोफर नोलन
बेस्ट पिक्चरः ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्ट्रेसः एम्मा स्टोन

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः रोबर्ट डाउनी जूनियर

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः डा-वाइन जॉय रैंडॉल्फ, द होल्डेवर्स
बेस्टर एक्टरः ‘ओपेनहाइमर’ के लिए किलियन मर्फी

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्गः व्हाट वॉज आई मैड फोर? ‘बार्बी’
बेस्ट ऑरिजनल स्कोरः लुडविग गोरनसन, ‘ओपेनहाइमर’

बेस्ट सिनेमैटोग्राफीः होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्मः वेस एंडरन एंड स्टीवन रेल्स को ‘द वंडरफुल स्टोरी ऑफ हेनरी सुगर’
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्मः ’20 डेज इ मारिउपोल’

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्मः द लास्ट रिपेयर शॉप
बेस्ट फिल्म एडिटिंगः ओपेनहाइमर
बेस्ट विजुअल इफेक्टः गोडजिला माइनस वन
बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्मः द जोन ऑफ इंटरेस्ट, ब्रिटेन मूवी, डायरेक्टर जोनाथन ग्लेजर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनः होली वैडिंग्टन, पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनः जेम्स प्राइस और शोना हीथ, सुज्सा मिहालेक, पुअर थिंग्स
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलः नाडिया स्टेसी, मार्क कुलियर और जोश वास्टेन, पुअर थिंग्स

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्लेः अमेरिकन फिक्शन, कोर्ड जेफरसन
बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्लेः एनामी ऑफ ए फॉल
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्मः द बॉय एंड दा हीरोन

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *