वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई. डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और 5 बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना-अपन पहला मैच गंवाया. इंग्लिश टीम ने हालांकि वापसी करते हुए अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज की. कंगारू टीम अपने दूसरे मुकाबले में गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी. पिछले मैच में मिचेल मार्श ने विराट कोहली का कैच छोड़ा. यह टीम को बेहद महंगा पड़ा. यह मैच लखनऊ में खेला जाना है. साउथ अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 102 रन से करारी शिकस्त दी. पहले ही मैच में टीम की ओर से 3 बैटर्स ने शतक ठोका. ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं. लखनऊ में अब तक 4 वनडे खेले गए हैं और किसी भी पारी में 260 रन तक नहीं बना है. ऐसे में एक बार फिर यहां स्पिन गेंदबाज अहम रहने वाले हैं.
ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ जिस तरह से मैच गंवाया, उसने टीम मैनेजमेंट को चिंता में डाल दिया है. उसकी बल्लेबाजी में आक्रामकता का अभाव था. डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारत के स्पिन आक्रमण के सामने संघर्ष करते हुए नजर आए. गेंदबाजी में लेग स्पिनर एडम जंपा के साथ दूसरे अच्छे स्पिनर की भी टीम को कमी खली. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए वापसी आसान नहीं रहने वाली. वर्ल्ड कप की बात करें, तो कंगारू टीम साउथ अफ्रीका को 2007 के बाद से नहीं हरा सकी है.
स्टाेइनिस की वापसी तय
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर यह है कि उसके ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गए हैं. उनका कैमरन ग्रीन की जगह लेना तय है. वे बतौर तेज गेंदबाज पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मदद करेंगे. जहां तक टीम की स्पिन गेंदबाजी का सवाल है, तो ग्लेन मैक्सवेल दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर जंपा पर निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा, क्योंकि वह जानते हैं की टीम में उनका कोई विकल्प नहीं है.
डिकॉक का घरेलू मैदान
दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और ऑस्ट्रेलिया के मार्कस आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. ऐसे में दोनों के पास इस मैदान पर खेलने का अनुभव है. रासी वान डर डुसेन और वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले एडेन माक्रीम मैच का पासा पलट सकते हैं. बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी को मौका मिल सकता है. उसके पास केशव महाराज के रूप में एक और स्पिनर है. तेज गेंदबाज के तौर पर कैगिसो रबाडा, लूंगी एनगिडी और मार्को येनसन पर दारोमदार होगा.