एंजियोप्लास्टी के बाद संजय राउत को मिली अस्पताल से छुट्टी


शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत को बुधवार की दोपहर मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. दो दिन पहले सोमवार को सीने में दर्द के शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से दोपहर 1 बजे के आसपास रवाना होते समय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा”. राउत के परिवार के सदस्यों ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें कुछ समय के लिए आराम करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा, “एंजियोप्लास्टी प्रक्रिया की प्रगति के आकलन के लिए कुछ दिन बाद उनकी एक और जांच होगी”.

लीलावती अस्पताल में डॉ. जलील पारकर ने संजय राउत का इलाज किया. शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक राउत पिछले कुछ समय से लगातार अपनी पार्टी की सरकार बनाने के कवायद में जुटे हुए हैं. राज्य में 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद से वह भाजपा-शिवसेना में हुए सत्ता के बंटवारे के कथित समझौते का हवाला देते हुए ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद के संबंध में मांग दोहरा रहे थे.

आपको बता दें कि बीजेपी शिवसेना के बीच पिछले 30 साल से गठबंधन हाल ही में मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए टकराव के कारण टूट गया. महाराष्ट्र में किसी भी गठबंधन की तरफ से जरूरी बहुमत राज्यपाल के समक्ष नहीं रख पाने के कारण राज्यपाल के आग्रह पर राष्ट्रपति शासन लागू कर दी गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *