इजरायली सेना (IDF) के सैनिकों ने शुक्रवार को तीन बंधकों (Hostages) की गलती से खतरा समझकर गोली मारकर हत्या कर दी. आईडीएफ ने बंधकों की पहचान योतम हैम, एलोन शमरिज और समेर अल-तलाल्का के रूप में की है. योतम हैम और एलोन शमरिज को हमास के 7 अक्टूबर के हमले के दौरान किबुत्ज कफर अजा से पकड़ लिया गया था. जबकि समेर अल-तलाल्का को किबुत्ज निर अम से बंधक बनाया गया था.
इजरायली सेना द्वारा बंधकों की हत्या के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (PM Benjamin Netanyahu) सवालों के घेरे में हैं. तेल अवीव में बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोग सड़कों पर निकल आए और उन्होंने शहर में मौजूद सैन्य अड्डे की तरफ मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से बचे हुए बंधकों की रिहाई के लिए समझौता करने की मांग की है. पिछले कुछ दिनों में हमास ने कई दर्जन बंधकों को रिहा किया है, लेकिन अभी भी 100 से ज्यादा बंधक उनके पास हैं.
नेतन्याहू ने इस हादसे पर जताया अफसोस
बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हादसे पर अफसोस जताते हुए एक बयान में कहा, ‘यह एक असहनीय त्रासदी है. पूरा इजरायल शोक मना रहा है. इस कठिन समय में मेरा दिल शोक संतप्त परिवारों के साथ है.’ वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा,”सेना जो कुछ भी हुआ उसके लिए जिम्मेदार है. हमारा मानना है कि तीन इजरायली बंधक या तो हमास के कब्जे से भाग गए या आतंकवादियों ने उन्हें छोड़ दिया, जिन्होंने उन्हें बंदी बना लिया था.”
इजरायली बंधकों की पहचान खतरे के रूप में कर ली
सेना ने एक बयान में कहा कि गाजा सिटी (Gaza City) के पड़ोस में जंग (Israel-Hamas War) के एक इलाके शेजैया में एक लड़ाई के दौरान आईडीएफ ने गलती से तीन इजरायली बंधकों की पहचान एक खतरे के रूप में कर ली. इसके कारण सैनिकों ने उनकी ओर फायरिंग की और वे सभी मारे गए. दुखद घटना पर गहरा अफसोस जताते हुए इस बयान में कहा गया है कि इस गंभीर घटना से तत्काल सबक सीखा गया है. जिसके बारे में इलाके में सभी आईडीएफ सैनिकों को बता दिया गया है. इजरायली सेना ने कहा कि तीनों बंधकों के शवों को जांच के लिए इजरायली इलाके में भेज दिया गया. जहां इस बात की पुष्टि हो गई कि वे तीनों इजरायली बंधक थे और उनकी पहचान कर ली गई..
अमेरिका ने कहा-यह दुखद
वहीं अमेरिका में व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) को उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को इजरायली सेना द्वारा गाजा में गलती से तीन बंधकों की हत्या के बारे में जानकारी दी. किर्बी ने कहा, “यह हृदयविदारक है, यह दुखद है.” गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 250 लोगों का अपहरण करके बंधक बना लिया था. इस हमले में 1,139 लोग मारे गए थे. वहीं हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इजरायल के जवाबी हमले में 18,700 से अधिक लोग मारे गए हैं.