भारत करीब 40 सालों बाद आईओसी सेशन यानी इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी के सत्र की मेजबानी करने जा रहा है. मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वां सत्र होगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर है. आईओसी के 141वें सत्र से पहले रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने इंटरनेशनल ओलिंपिक्स कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बाच का अपने आवास पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया.
दरअसल, आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाच मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले आईओसी के 141वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत आए हैं. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने अपने आवास पर थॉमस बाच को तिलक लगाकर और आरती उतारकर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया. इस मौके पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सीएमडी मुकेश अंबानी भी मौजूद रहे. बता दें कि मुम्बई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच आईओसी सत्र का आयोजन किया जा रहा है जो करीब चार दशक के बाद पहली बार यह आयोजन भारत में होने जा रहा है.
बता दें कि मुंबई में 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 141वें सत्र की मेजबानी की जाएगी, जिसे एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं, 12 से 14 अक्टूबर तक एग्जीक्यूटिव बोर्ड की बैठक होगी, जबकि 14 अक्टूबर को ही इस कार्यक्रम की ओपनिंग शेरेमनी होगी. बता दें कि आईओसी सत्र 40 वर्षों के अंतराल के बाद भारत में लौट रहा है. इससे पहले साल 1983 में IOC के 86वें संस्करण की मेजबानी दिल्ली में भारत ने की थी.
दरअसल, आईओसी सत्र का आयोजन नए और आधुनिक जियो विश्व कन्वेंशन सेंटर में होगा. आईओसी सदस्य के रूप में चुनी जाने वालीं पहली भारतीय महिला नीता अंबानी के नेतृत्व में एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने फरवरी 2022 में बीजिंग में 139वें आईओसी सत्र में एक प्रस्ताव रखा था, जिसके बाद मुंबई को 99% वोटों के साथ अपनी बोली के पक्ष में जबरदस्त समर्थन मिला था.