कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं. वह आईपीएल में केकेआर की कमान संभालेंगे. कोलकाता नाईट राइडर्स अपना पहला मैच आज 23 मार्च को सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी. अय्यर ने कहा है कि वह इंजरी को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं और इस साल उनकी तैयारी काफी अच्छी है.
दरअसल, कुछ दिन पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि (श्रेयस अय्यर) खेलने के लिए फिट है. मुंबई में उन्होंने एक विशेषज्ञ स्पाइन डॉक्टर से सलाह ली. जिसने उन्हें सलाह दी कि फील्डिंग करते समय आप अपने पैरों को बहुत नहीं खींचने (स्ट्रैच) की सलाह दी है. अय्यर ने इस पर कहा,” मुझे इससे उतना मतलब नहीं है कि डॉक्टर्स ने क्या कहा है. जब आप इंजरी को लेकर बहुत ज्यादा सोचने लगते हो तो आप अपने अच्छे प्रदर्शन को भूल जाते हो.”
अय्यर ने आगे कहा,” इसलिए मैं इन सब चीजों को साइड रखना चाहता हूं और देखना चाहता हूं कि वहां मेरे लिए क्या है. मैंने जो भी पॉसिबल हुए सभी बॉक्स को टिक कर दिया है. इस वक्त मैं खुद को तैयार कर रहा हूं. मैं काफी साल से आईपीएल खेल रहा हूं. मैं इससे अभी दूर नहीं हुआ हूं. मेरी तैयारी इस साल अच्छी है.”
बता दें कि अय्यर पिछले साल चोट के कारण ही आईपीएल में नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरमौजूदगी में नीतीश राणा नेकेकेआर (Kolkata Knight Riders) की कप्तानी की थी. नीतिश राणा की कप्तानी में टीम उतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर सकी थी. टीम ने 14 में से सिर्फ 6 मुकाबले जीते थे. उनकी कप्तानी में टीम का सफर सांतवें नंबर पर रहकर खत्म हुआ था.