भारत के खिलाफ 5वें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है. धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में पेसर मार्क वुड की वापसी हुई जबकि ओली रॉबिन्सन को बाहर रखा गया है. स्पिनर शोएब बशीर अपनी जगह बचाने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड की टीम के दो खिलाड़ी पेट खराब से परेशान हैं. इनमें से एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. बावजूद इसके इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि प्लेइंग इलेवन में शामिल स्पिनर शोएब बशीर मैच शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. स्टोक्स ने इस दौरान बताया कि दोनों खिलाड़ियों को टीम से अलग रखा गया है.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने मैच की पूर्व संध्या पर यह भी खुलासा किया कि ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) और पांचवें टेस्ट की एकादश से बाहर तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का पेट खराब है. स्टोक्स ने कहा, ‘उन दोनों का पेट थोड़ा खराब है और मैच से एक दिन पहले आप किसी को जोखिम में नहीं डालना चाहते इसलिए हमने उन्हें टीम से दूर रखने का फैसला किया है.’स्टोक्स ने धर्मशाला की पिच को पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल बताया और यही मुख्य कारण है कि उन्होंने भारत के खिलाफ गुरुवार से यहां शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट के लिए एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को टीम में नहीं चुना.
बेन स्टोक्स बोले- इसलिए हमने 2 पेसर उतारे
धर्मशाला में साल के इस समय में सामान्य से अधिक ठंड होती है जिससे तेज गेंदबाजों की दिलचस्पी बनी रहती है लेकिन पिच पर कोई घास नहीं छोड़े जाने के कारण इंग्लैंड के बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बकौल बेन स्टोक्स , ‘यहां पहुंचने से पहले हम सोच रहे थे कि आक्रमण में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर शामिल होगा लेकिन फिर जब हमने विकेट देखा और आज इसे फिर से देखा तो मुझे लगता है कि दो तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ जाना शायद सही फैसला होगा. हमें लगा कि हम जहां हैं, उसके कारण शायद विकेट पर थोड़ी अधिक घास होगी लेकिन कुल मिलाकर विकेट पूरी तरह से बल्लेबाजी के अनुकूल दिखता है इसलिए दो तेज गेंदबाजों को खेलना और फिर भी बैश (शोएब बशीर) तथा टॉम (हार्टले) के होने से हमें एक अच्छा मिश्रण मिलता है. मैं इस बारे में थोड़ा अनिश्चित हूं कि जैसे-जैसे टेस्ट आगे बढ़ेगा तो क्या होगा.’
41 साल के एंडरसन 700 के जादुई आंकड़े से 2 विकेट दूर
जेम्स एंडरसन 41 साल की उम्र में भी अपने खेल के शीर्ष पर बने हुए हैं और 700 विकेट के आंकड़े से सिर्फ दो विकेट दूर हैं. एंडरसन धर्मशाला टेस्ट मैच में 700 के जादुई आंकड़े को छू सकते हैं. यदि वह 700 टेस्ट विकेट लेने में सफल रहे तो वह दुनिया के पहले ऐसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे जिनके नाम सात सौ विकेट दर्ज होगा.