आमिर खान के लाडले जुनैद खान भी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. उनकी पहली फिल्म का फर्स्ट लुक नेटफ्लिक्स ने एक वीडियो जारी कर शेयर किया है, जिसमें जुनैद की पहली फिल्म सहित तीन फिल्मों की झलकियां शामिल हैं. आमिर खान के बेटे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली फिल्म महाराजा से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक वीडियो जारी किया है जिसमें जुनैद की पहली फिल्म के साथ-साथ विजय 69 और मंडला मर्डर्स सहित तीन फिल्मों की झलक नजर आ रही है. वीडियो में बाद की दो फिल्मों में किरदारों के चेहरों का खुलासा किया, महाराजा में जुनैद का लुक काफी रहस्यमयी लग रहा है, जो ये साबित करता है कि ये फिल्म भव्य पैमाने पर दर्शकों के सामने आने वाली है.
बात अगर फिल्म ‘महाराज’ के बाकी किरदारों की करें तो इस फिल्म में जुनैद के अलावा जयदीप अहलावत, शारवरी वाघ और शालिनी पांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है. यह एक धार्मिक नेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने अपनी महिला अनुयायियों के साथ अनुचित संबंधों का आरोप लगाने के लिए एक अखबार पर मुकदमा दायर किया था. जुनैद इस फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाले हैं.