आका तालिबान पर भड़का पाकिस्तान का TTP, कमांडरों को सख्त आदेश, कहा-अफगानों की न करें भर्ती

आतंकी संगठन तहरीके तालिबान पाकिस्तान (TTP) पहली बार अफगानी तालिबान से नाराज दिख रहा है. खबर आ रही है कि टीटीपी  (TTP) के सीनियर कमांडर ने अपने सभी कंमाडरों को आदेश जारी किया है कि संगठन में किसी भी अफगानी नागरिक की भर्ती न करें. यदि कोई कंमाडर ऐसा करता है तो उसे उसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है. टीटीपी की इतिहास में यह पहली बार होगा जब वह अपने आका अफगानी तालिबान से नाराज हुआ हो.

सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार, टीटीपी (TTP) पाकिस्तान-अफगानिस्तान से लगे तोरखाम बॉर्डर (Torkham Border Crossing) पर अफगानिस्तान द्वारा पाकिस्तान को दिए गए कथित आश्वासन से नाराज हो गया है. वर्तमान में टीटीपी (TTP)  ने पाकिस्तान में काफी कहर मचा रखा है. पाकिस्तानी आंतकी संगठन (TTP) ने आज दोपहर अपने सभी गर्वनरों और कंंमाडरो के लिए सख्त आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि, ‘अब संगठन मे किसी भी अफगानी नागरिक या तालिबानी की भर्ती न की जाऐगी.’ संगठन के सीनियर कंमाडर मुफ्ती मुजाहिम द्वारा आदेश जारी किया गया था. उनके आदेश के मुताबिक यदि कोई कंमाडर अब किसी अफगान की भर्ती करेगा तो उसे उसका अंजाम भी भुगतना होगा.

पाकिस्तान के सामने झुका अफगानिस्तान
माना जा रहा है कि अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के विदेश मामलों के मंत्री अमीर खान मुत्ताकी द्वारा तोरखाम बॉर्डर को खोलने के लिए पाकिस्तान से हुई बातचीत के दौरान दिए गए आश्वासन से टीटीपी (TTP) आलाकमान नाराज हो गया है. अफगानिस्तान के विदेश मामले के मंत्री के साथ हुई बैठक मे पाकिस्तान ने टीटीपी का मुद्दा उठाते हुए अफगानिस्तान पर दवाब बनाया कि वह टीटीपी का समर्थन करेगा तो तोरखाम बॉर्डर नहीं खोला जाएगा.

9 दिनों से बंद था तोरखाम बॉर्डर
पाकिस्तना-अफ़ग़ानिस्तान सीमा से लगे तोरखाम बॉर्डर पिछले 9 दिनों से लगातार बंद चल रहा था, जिसकी वजह से दोनों देशों के नागरिकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पाकिस्तान की जिद और दवाब के चलते अफगानी मंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी आतंकवादी समूह को पाकिस्तान पर हमला करने के लिए अफगान की धरती का उपयोग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. जिसके बाद, पाकिस्तान ने आज सुबह तोरखाम बॉर्डर खोल दिया.

बॉर्डर खुलते ही पाकिस्तानी तकिबान में हड़कंप मच गया. फौरन टीटीपी के आलाकमान ने अफगानिस्तान से अपनी नाराजगी जाहिर की. इससे पहले, टीटीपी प्रमुख नूर वली महसूद ने दावा किया था कि टीटीपी और इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान एक ही इकाई हैं. टीटीपी को लेकर पाकिस्तान लगातार अफगान तालिबान पर आरोप लगाता रहा है कि उसी की मदद से टीटीपी पाकिस्तानी फौज पर लगातार हमले कर रहें हैं. इसकी वजह से उनके देश मे फौज की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है. यह पहली बार है जब तोरखाम बॉर्डर को लेकर अफगानिस्तान तालिबान पाकिस्तान के दवाब मे आया है देखना यह होगा कि अफगान तालिबान अपना वादा कब तक निभाता है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *