हैदराबाद की टीम अच्छी शुरुआत के बावजूद उसे अंजाम देने में नाकाम रहे. आज के मैच में हैदराबाद के साथ वही हुआ जो दिल्ली के साथ मोहाली में हुआ था। हैदराबाद की टीम ने 15 गेंद में 7 विेकेट खो दिए जिसकी बदौलत दिल्ली की टीम को 39 रनों से जीत मिली। दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने 4 विकेट और क्रिस मोरिस ने 3 झटके। उनसे पहले कीमो पॉल ने 3 विकेट लेकर दिल्ली की टीम को मैच में वापस लेकर आए थे।
इससे पहले खलील अहमद (30-3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में रविवार को दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट पर 155 रन पर रोक दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने के लिए उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 45, कोलिन मुनरो ने 40 और ऋषभ पंत ने 23 रन बनाए। इसके अलावा अक्षर पटेल 14 रन बनाकर नाबाद लौटे।
अय्यर और पंत ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। हैदराबाद की ओर से खलील अहमद ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और राशिद खान तथा अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिया।