भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. भारत के लिए इस मैच में कुलदीप यादव और आर अश्विन ने अपना कहर बरपाया. कुलदीप ने 4 विकेट लिए तो वहीं, अश्विन ने 5 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में बुरी तरह फ्लॉप रही. वह 53.5 ओवर में 145 रन ही बना सकी और 10 विकेट गंवा दिए. रवींद्र जडेजा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी पहली इनिंग में रन बनाने में नाकाम रहे.
ध्रुव जुरेल ने हाफ सेंचुरी जमाते हुए टीम को मुश्किल से निकाला. भारतीय टीम जब रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थी और इंग्लैंड की टीम बड़ी बढ़त लेने की तरफ बढ़ रही थी तो ध्रुव जुरेल ने अपना दम दिखाया. 96 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने रांची टेस्ट के तीसरे दिन 3 चौके और 1 छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी लगाई और स्कोर को 303 रन तक पहुंचाया.
इंग्लैंड की टीम की ओर से दूसरी इनिंग में सिर्फ जैक क्रॉली के बल्ले से रन निकले. उन्होंने 60 रन बनाए. बेयरस्टो ने 30 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका. इंग्लैंड की टीम दूसरी इनिंग में 145 रन बना सकी.
इस तरह भारत को जीत के लिए अब 192 रन बनाने होंगे. दूसरी इनिंग में भारत की ओर से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की. रोहित शर्मा 27 गेंदों में 24 रन बनाकर नाबाद हैं. यशस्वी जायसवाल भी 16 बनाकर खेल रहे हैं. देखना होगा कि चौथे दिन ये खेल खत्म हो पाता है या नहीं.
अगर भारतीय टीम ने इसी तरह से अपनी बल्लेबाजी को कंटीन्यू रखा तो टीम इंडिया चौथे दिन ही यह मैच जीत जाएगी. अगर भारत ने चौथा मुकाबला जीत लिया तो वे इस सीरीज पर भी कब्जा जमा लेंगे. टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 1 मैच गंवाया है. दूसरा, तीसरा मैच भारत जीत चुका है. अब वह चौथा मैच जीतने के भी करीब है. अगर ऐसा हुआ तो इंग्लैंड यह सीरीज गंवा देगी.