लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रचार अभियान तेजी से चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सभी बड़े नेता धुआंधार प्रचार में लगे हुए हैं. ऐसे में बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए नई रणनीति तैयार की है, जिसमें विदेशों से वॉलंटियर भारत आयेंगे और चुनाव प्रचार करेंगे. ये वॉलंटियर जिन-जिन जगहों से इनका कोई संबंध है वहां जायेंगे और बताएंगे कि किस तरह से मोदी सरकार ने काम किया है और विदेशों में भी मोदी सरकार आने के बाद भारत की पहचान एक मजबूत राष्ट्र के तौर पर सामने आई है.
लोकसभा प्रचार के लिए देशी ही नहीं विदेशों लोगों को भी प्रचार अभियान में उतारने का प्लान बीजेपी कर रही है. कई देशों से बीजेपी का प्रचार करने विदेशों से वॉलंटियर्स आयेंगे. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप समेत दुनिया के कई देशों से एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता देश भर में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. ये सभी कार्यकर्ता अपने प्रभाव वाले क्षेत्र में रहकर पार्टी का प्रचार करेंगे. विदेशों से आए कार्यकर्ता और समर्थक यूपी, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, राजस्थान समेत कई राज्यों में रहकर प्रचार करेंगे.
बीजेपी विदेश विभाग के प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले ने बताया की हजारों की संख्या में वॉलंटियर हमारे साथ रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. तमिलनाडु में कुछ वॉलंटियर यहां पहुंच चुके हैं, गुजरात के भी वॉलंटियर इस हफ्ते तक पहुंच जाएंगे. इसके अलावा यूपी, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में भी कार्यकर्ता जल्दी ही विदेशों से यहां पहुंचने वाले हैं.
इसके अलावा जो वॉलंटियर भारत नहीं आ सकते वो विदेशों में रहकर ही कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे. जिसमे रोड शो, रैली, बाइक और कार रैली शामिल हैं और ये सब कार्यक्रम कई देशों में शुरू हो चुके हैं.