अमेरिका का अति दबाव ईरानी परमाणु समस्या का मूल कारण


चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कंग श्वांग ने 8 जुलाई को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ईरान द्वारा ईरानी न्यूक्लियर समस्या के समझौते का कार्यान्वयन करने के वचन को कम करने के एलान के प्रति खेद प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका का अति दबाव ईरानी न्यूक्लियर समस्या का मूल कारण है। ईरान ने 7 जुलाई को एलान किया कि वह 2015 ईरानी न्यूक्लियर समस्या के समझौते में निर्धारित यूरेनियम संवर्धन की सीमा को धीरे-धीरे पार करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान से सावधान रहने की चेतावनी दी। इसकी चर्चा में कंग श्वांग ने कहा कि “हम संबंधित विभिन्न पक्षों से परिस्थिति से प्रस्थान होकर संयम रखने की अपील करते हैं। संयुक्त समिति प्रणाली के जरिए संबंधित समस्याओं का हल कर सकेंगे।”

उन्होंने जोर दिया, “अमेरिका का अति दबाव ईरानी न्यूक्लियर समस्या का मूल कारण है। अमेरिका न सिर्फ एकतरफा तौर पर समझौते से हटा है, बल्कि एकतरफा प्रतिबंध के जरिए ईरान और अन्य पक्षों द्वारा समझौते का कार्यान्वयन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा बाधा पहुंचाता है। तथ्य से साबित हुआ है कि एकतरफावादी प्रभुत्ववादी कार्रवाई से विश्व में और बड़ी समस्याएं पैदा हुई हैं। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बहुपक्षवाद पर कायम रहकर अंतर्राष्ट्रीय कानून पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था का कड़ाई से पालन करना चाहिए और समान वार्तालाप के जरिए संबंधित समस्याओं का राजनीतिक समाधान करना चाहिए।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *