
अफगानिस्तान के पूर्वी नंगरहार प्रांत के मोहमनदारा जिले में तालिबान के ठिकानों पर युद्धक विमानों के हमले में कुल 12 आतंकवादी मारे गए। सेना के एक बयान से बुधवार को यह जानकारी मिली।
मंगलवार को किए गए हवाई हमले में कोई भी सुरक्षाकर्मी और नागरिक नहीं मारा गया। नंगरहार और पड़ोसी कुनार व नुरिस्तान प्रांत में सक्रिय तालिबनी आतंकवादियों ने अभी तक घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है।