अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ जीत रही दिल, सोशल मीडिया पर छा गया टीजर, चंद घंटों में मिले 4 करोड़ व्यूज

कई फिल्मों के टीजर और ट्रेलर ही फिल्मों को सुपरहिट बना देते हैं और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म  ‘मिशन रानीगंज’ ऐसी ही एक फिल्म प्रतीत हो रही है . हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और टीजर सामने आते ही ये फिल्म सोशल मीडिया पर छा गई है.  ‘मिशन रानीगंज’  के टीजर को महज 24 घंटे में ही 40 मिलियन यानी 4 करोड़ व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही ये फिल्म यूट्यूब और ट्विटर पर भी #मिशन रानीगंज के नाम से ट्रेंड हो रही है.

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘OMG 2 ‘ ने साबित किया कि वह अपनी हर फिल्म के माध्यम से अब ऑडियंस को एंटरटेनमेंट के साथ-साथ एक संदेश भी देना चाह रहे हैं.  हमारे देश में रियल लाइफ हीरो की कहानी ऑडियंस को हमेशा से ही पसंद आई है और अब अक्षय कुमार एक रियल लाइफ हीरो स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल के रूप में नजर आने वाले हैं.

टीजर में नजर आता है कि ये कहानी  स्वर्गीय जसवंत सिंह गिल की है  जिन्होंने  1989 में रानीगंज के बाढ़ ग्रस्त कोयला खदान में फंसे खनिकों को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस मिशन को दुनिया के सबसे सफल बचाव अभियानों में से एक के रूप में दर्ज किया जा चुका है. इस टीजर को देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

टीजर सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह कई गुना बढ़ गया है. दमदार कहानी के साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी इस फिल्म में जान डालने का काम कर रहा है. ये फिल्म एंटरटेनमेंट के साथ ही किसी भी हालत में हिम्मत न हारने और हर परिस्थिति का डट कर सामना करने का संदेश भी देती है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *